Delhi News: केजरीवाल ने 'जंगल राज' का आरोप लगाते हुए भाजपा और शाह पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में 'जंगल राज' है और शहर के लोगों ने अपराध में इस तरह की बढ़ोतरी कभी नहीं देखी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आरोप लगाया कि दिल्ली में 'जंगल राज' है और शहर के लोगों ने अपराध में इस तरह की बढ़ोतरी कभी नहीं देखी।
यह भी पढ़ें |
Operation Lotus: 'तीन दिन में जवाब...', क्राइम ब्रांच ने केजरीवाल को थमाया नोटिस, पूछे ये सवाल
केजरीवाल ने नारायणा में एक परिवार से मुलाकात की, जिसके दो सदस्यों की छह महीने के अंतराल में अपराधियों ने हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि हाल ही में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई, जबकि उसने स्थानीय अपराधियों से अपनी जान को खतरा होने के डर से पुलिस में शिकायत की थी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि छह महीने पहले उसके छोटे भाई की हत्या कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें |
केजरीवाल की जमानत याचिका पर अब अगली सुनवाई इस तारीख को होगी, पढ़ें पूरी खबर
उन्होंने कहा, "दिल्ली के लोगों ने कभी भी इस तरह की अराजकता और जंगल राज नहीं देखा। कोई भी किसी की भी हत्या कर सकता है। जब यह पता था कि परिवार के एक सदस्य की हत्या करने वाले लोग किसी और की भी हत्या कर सकते हैं, तो उन्हें रोकने के लिए कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?"