Delhi News: Axis Bank में लगी भीषण आग, बालबाल बचे लोग

दिल्ली के दरियागंज इलाके में शनिवार सुबह Axis Bank बैंक में आग लग गई। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 March 2025, 12:10 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली के दरियागंज इलाके में शनिवार सुबह Axis Bank बैंक में आग लग गई। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, घटना सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर गोलचा सिनेमा के सामने स्थित एक्सिस बैंक में हुई। अधिकारी ने बताया कि दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। उन्होंने कहा, "आग पर पूर्वाह्न 10 बजकर 10 मिनट पर काबू पा लिया गया। आग बैंक के एक तल पर एयर-कंडीशनर, फर्नीचर और दस्तावेजों में लगी थी।" उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।