NBCC के CMD डा. अनूप मित्तल बोले- प्रोजेक्ट की सफलता के लिये बेहतर टीम और टेक्नोलॉजी जरूरी
तय समय से पांच माह पहले केन्द्रीय सूचना आयोग के मुख्यालय का निर्माण करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शाबासी पा चुके एनबीसीसी सीएमडी डा. अनूप कुमार मित्तल ने डाइनामाइट न्यूज से खास बातचीत में इस चुनौतीपूर्ण कार्य के बारे में कई जानकारियां साझा की। पूरी खबर..
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीते मंगलवार को केन्द्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के नये मुख्यालय का उद्घाटन करते वक्त समय से पहले इसके निर्माण के लिये एनबीसीसी की तारीफ की। तय समय से पांच माह पहले सीआईसी मुख्यालय का निर्माण करने का पूरा श्रेय एनबीसीसी के सीएमडी डा. अनूप कुमार मित्तल को जाता है, जिन्होंने इसके उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी को इस बिल्डिंग की खासियतों से अवगत कराया।
सीआईसी के इस मुख्यालय का निर्माण इसी मार्च माह के अंत में होना था, लेकिन डा. मित्तल और इनकी टीम के प्रयासों से इसका निर्माण पिछले साल ही पूरी हो गया। इस चुनौतीपूर्ण कार्य को तय वक्त से पहले पूरा करने वाले डा. मित्तल ने अपने अनुभव डाइनामाइट न्यूज के साथ एक खास इंटरव्यू में साझा किये। उन्होंने इस अत्याधुनिक परिसर के बारे में भी कई रोचक बातें बतायी।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: रिटायरमेंट के बाद आरामदेह जीवन जीने वालों को NBCC के CMD रहे डा. अनूप कुमार मित्तल ने दिखायी नयी राह
डाइनामाइट न्यूज के साथ एक खास बातचीत में डा. मित्तल ने कहा कि जब हम किसी भी प्रोजेक्ट को शुरू करते हैं तो मासिक आधार पर उसके लक्ष्य निर्धारित करते हैं और दैनिक आधार पर कार्यों की समीक्षा करते हैं, ताकि तय किये गये लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त किया जा सके। इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी टेक्नोलॉजी एक महत्वपूर्ण चीज है।
एक सवाल के जबाव में डा. मित्तल ने कहा कि हम सबसे पहले यह देखते है कि संबंधित काम के लिये कौन सी नई तकनीक अपनाई जा रही, बाहरी मुल्कों में क्या लेटेस्ट टेक्नोलॉजी चल रही है। हम भारत में भी उसी तरह की टैक्नॉलोजी को अपनाने की कोशिश करते है। नयी व जरूरी तकनीक को अपनाकर प्रोजेक्ट को बेहतर तरीके से समय पर पूरा करने के प्रयास किये जाते हैं।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी ने किया सीआईसी के नये मुख्यालय का उद्घाटन
डा. मित्तल ने कहा कि किसी भी तरह की परियोजना को शानदार तरीके से समय पर पूर्ण करने में टीम वर्क बहुत बड़ी भूमिका निभाती है। बेहतर टीम वर्क और तालमेल के बूते पर ही किसी भी बड़े प्रोजेक्ट की सफलता को सुनिश्चित किया जा सकता है।