दिल्ली मेट्रोः ब्लू लाइन पर मरम्मत कार्य के कारण कुछ देर प्रभावित रहेंगी ट्रेन सेवाएं

करोल बाग और राजीव चौक स्टेशनों के बीच रखरखाव कार्य के कारण डीएमआरसी की ब्लू लाइन पर ट्रेन सेवाएं कुछ देर के लिए शनिवार रात से रविवार सुबह तक प्रभावित रहेंगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 24 November 2023, 8:32 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: करोल बाग और राजीव चौक स्टेशनों के बीच रखरखाव कार्य के कारण डीएमआरसी की ब्लू लाइन पर ट्रेन सेवाएं कुछ देर के लिए शनिवार रात से रविवार सुबह तक प्रभावित रहेंगी। 

डीएमआरसी की ब्लू लाइन द्वारका सेक्टर-21 को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली से जोड़ती है। इस मार्ग पर सेवाएं आम दिनों में सुबह 6.12/6.00 बजे से शुरू होती हैं और अंतिम ट्रेन रात्रि 22.32/22.50 पर संचालित होती है। रविवार के दिन सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक मार्ग पर ट्रेन सेवा की शुरुआत सुबह 6.30 बजे होती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने कहा कि करोल बाग और राजीव चौक खंडों के बीच निर्धारित रखरखाव कार्य शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात (मध्यरात्रि) से शुरू होगा। इसके कारण रविवार को कुछ समय के लिए ट्रेन सेवाओं को रोक दिया जाएगा।

अधिकारी ने कहा, “इस खंड में राजस्व सेवाओं के नियमित प्रारंभ समय से सुबह 6 बजे तक करोल बाग से राजीव चौक खंड तक ट्रेन सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। इसलिए, इस खंड पर पड़ने वाले झंडेवालान और राम कृष्ण आश्रम मार्ग मेट्रो स्टेशन सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे। हालांकि इस खंड/स्टेशनों पर सेवाएं सुबह 6 बजे से शुरू होंगी।”

अधिकारी ने कहा कि ब्लू लाइन के इस रखरखाव खंड के दोनों तरफ - द्वारका सेक्टर -21 से करोल बाग और राजीव चौक से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली तक - इस अवधि के दौरान कार्यदिवस समय सारणी के अनुसार सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।

Published : 
  • 24 November 2023, 8:32 PM IST

Related News

No related posts found.