Delhi Metro: मेट्रो की Yellow line पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

दिल्ली मेट्रो की पीली रेखा पर बुधवार को चलती ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 February 2024, 3:11 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की पीली रेखा पर बुधवार को चलती ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया,''उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन के परिसर में यह घटना होने के बाद सेवाओं में 20 मिनट की देरी हुई।''

यह भी पढें: बिकनी पहन कर यात्रा करने वाली लड़की को लेकर सामने आया दिल्ली मेट्रो का बयान

पीली रेखा दिल्ली में मिलेनियम सिटी सेंटर-गुरुग्राम और समयपुर बादली को जोड़ती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा कि मृतक की जेब से बरामद हुई एक पर्ची में फोन नंबर लिखा हुआ है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।

मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सुबह 11:30 बजे हुई । ट्रेन विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन की ओर जा रही थी।

एक यात्री ने कहा कि वह दोपहर के आसपास जिस मेट्रो से यात्रा कर रहा था वह गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन पर 15 मिनट से अधिक समय तक रुकी रही।

Published : 
  • 28 February 2024, 3:11 PM IST