Delhi Metro: नए संसद भवन के उद्घाटन के कारण दिल्ली मेट्रो के इन स्टेशनों के द्वार किये गये बंद, जानिये पूरा अपेडट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली मेट्रो के केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन के सभी प्रवेश व निकास द्वार रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के मद्देनजर बंद कर दिए गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन के द्वार बंद
केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन के द्वार बंद


नयी दिल्ली:  दिल्ली मेट्रो के केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन के सभी प्रवेश व निकास द्वार रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के मद्देनजर बंद कर दिए गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

नया संसद भवन केंद्रीय सचिवालय स्टेशन के पास स्थित है जो ‘येलो लाइन’ और ‘वायलेट लाइन’ पर आने वाला ‘इंटरचेंज’ स्टेशन है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों और पुजारियों की उपस्थिति में नए संसद भवन का उद्घाटन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे ट्वीट किया, “दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस से मिले निर्देश के मुताबिक, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन के सभी प्रवेश व निकास द्वार यात्रियों की आवाजाही के लिए बंद कर दिए गए हैं।”

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन दोनों स्टेशन के द्वार रविवार को मेट्रो सेवा शुरू होने के बाद से बंद हैं। हालांकि, केंद्रीय सचिवालय में ‘इंटरचेंज’ यानी मेट्रो लाइन बदलने की सुविधा उपलब्ध है।

अधिकारी ने कहा कि इन दोनों स्टेशन पर द्वार बंद होने के संबंध में सुबह से नियमित रूप से घोषणाएं की जा रही हैं।

उद्घाटन से पहले, पुलिस ने एक यातायात परामर्श जारी किया कि नयी दिल्ली जिले को एक नियंत्रित क्षेत्र माना जाएगा और वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

पुलिस ने कहा कि बल की अतिरिक्त तैनाती के अलावा लगातार सीसीटीवी निगरानी की जा रही है।

एक ओर जहां करीब 20 विपक्षी दलों ने समारोह के बहिष्कार की घोषणा की है, वहीं प्रदर्शनकारी पहलवान रविवार को नए संसद भवन के सामने विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दे रहे हैं।

यातायात परामर्श के अनुसार, केवल सार्वजनिक यातायात वाहनों, सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों, स्थानीय निवासियों, लेबल वाले और आपातकालीन वाहनों को नयी दिल्ली क्षेत्र में जाने की अनुमति होगी।

दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे परामर्श के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं और सुबह साढ़े पांच बजे से दोपहर तीन बजे तक नयी दिल्ली जिले की ओर जाने से बचें।










संबंधित समाचार