दिल्ली: शाहीन बाग इलाके में राजमिस्त्री की करंट लगने से मौत

डीएन ब्यूरो

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में बिजली का करंट लगने से 22-वर्षीय राजमिस्त्री की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

करंट लगने से मौत (फाइल)
करंट लगने से मौत (फाइल)


नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में बिजली का करंट लगने से 22-वर्षीय राजमिस्त्री की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस को शाहीन बाग के अलशिफा अस्पताल से सूचना मिली कि कालिंदी कुंज निवासी दानिश नामक व्यक्ति को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर उन्हें यह मालूम हुआ कि दानिश, बिजली संचालित पानी के पंप के लिए बने एक गड्ढे की दीवार की मरम्मत का काम कर रहा था।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान विश्वकर्मा कॉलोनी में यह गड्ढा क्षतिग्रस्त हो गया था और मरम्मत के लिए प्रयोग की जा रही मोटर हटा दी गई थी। हालांकि, मोटर को बिजली आपूर्ति करने वाला तार खुला छोड़ दिया गया था।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार अपराह्न करीब 2.30 बजे जब दानिश गड्ढे के अंदर गया तो गलती से उसका स्पर्श खुले तार से हो गया और वह करंट की चपेट में आ गया। पुलिस के मुताबिक, घटना विश्वकर्मा कालोनी में दिनेश नामक व्यक्ति के घर की है।

उन्होंने बताया कि जब दिनेश की पत्नी रेखा देवी राजमिस्त्री को बचाने गयी तो वह भी करंट की चपेट में आ गयी। पुलिस के मुताबिक, उसे अलशिफा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सफदरजंग अस्पताल में स्थानांतरित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: करंट लगने से कार्यरत लाइनमैन की मौत

पुलिस के मुताबिक, भारतीय दंड संहिता की धारा 304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है।

 










संबंधित समाचार