मदुरै-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेन का ढोल नगाड़े और फूल-मालाओं से स्वागत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो दिन पहले रविवार को देश को तीन नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात की। इसमें एक मदुरै-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेन का हर जगह भव्य स्वागत किया गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी रोचक कहानी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) शनिवार को देशवासियों को तीन नई वंदे भारत (Vande Bharat) एक्सप्रेस ट्रेनों (Express Train) की सौगात दी। पीएम मोदी ने मदुरै-बेंगलुरु, चेन्नई-नागरकोइल और मेरठ-लखनऊ (Madurai-Bengaluru, Chennai-Nagercoil and Meerut-Lucknow Train) के बीच चलने वाली इन तीन नई ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। इन तीनों में से मदुरै-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेन की खास चर्चा है।
जगह-जगह ट्रेन का भव्य स्वागत
हरी झंडी मिलने के बाद मदुरै और बेंगलुरु के बीच पहली बार चली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ((Vande Bharat Express Train) जहां-जहां पहुंची, लोगों ने ट्रेन का हर जगह भव्य स्वागत (Welcome) किया। लोग ढ़ोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ कई स्टेशनों पर खड़े दिखे। इनमें यवाओं और बुजुर्गों के साथ बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं (School Students) भी शामिल रहे।
लोगों में दिखा खासा उत्साह
दरअसल, मदुरै और बेंगलुरु के बीच इस नई ट्रेन से दक्षिण भारत के लोगों में एक नई उम्मीदों और खुशियों का संचार हुआ है। यहां के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पर्यटन से लेकर तमाम उद्योगों से जुड़े लोगों और आम जनता में उनकी अपेक्षाओं को इस ट्रेन से नई गति मिलने की उम्मीद जगी है। इस रूट के यात्री और यहां के सभी लोग इसे एक नए युग की ट्रेन को देखकर उत्साहित थे।
यह भी पढ़ें |
एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने लिए ये बड़े निर्णय
अत्याधुनिक सुविधा और आरामदायक सफर
वंदे भारत ट्रेन को अपनी खास तकनीक और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ आरामदायक यात्रा के लिये जाना जाता है। इसमें बैठने से लेकर साफ सफाई और खाने-पीने की उत्तम सुविधाएं हैं।
मेला जैसा माहौल
पहली बार रवानगी के बाद यह ट्रेन जिस भी स्टेशन पर रुकी, वहां भारी भीड़ देखी गई। लोग ट्रेन के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आये। ट्रेन देखने के लिये हर स्टेशन लोग इस तरह खड़े मिले, जैसे कि वहां कोई बड़ा मेला या सार्वजनिक आयोजन हो।
धार्मिक स्थलों तक पहुंचना हुआ आसान
यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि इस ट्रेन के आने से मदुरै और बेंगलुरु के बीच धार्मिक पर्यटन को भी नई गति मिलेगी। मदुरै में स्थित मीनाक्षी मंदिर और अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों तक अब पहुंचना और भी आसान हो गया है।
यह भी पढ़ें |
भाजपा ने की यूपी समेत 18 राज्यों में लोकसभा के नये प्रभारियों की नियुक्ति, विधानसभा चुनावों में हार के बाद बड़ा कदम
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
यात्रियों का कहना है कि इस ट्रेन से समय की बचत होगी, जिससे वे अधिक समय तक मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों का आनंद ले सकेंगे। इसके अलावा, बेंगलुरु से मदुरै आने वाले यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि होने की संभावना है, जिससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
2 सितंबर से नियमित सेवा
मदुरै-बेंगलुरु कैंटोनमेंट-मदुरै वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा 2 सितंबर से शुरू हुई, जो मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह ट्रेन मदुरै जंक्शन से सुबह 5.15 बजे रवाना होगी और बेंगलुरु कैंटोनमेंट स्टेशन पर दोपहर 1 बजे पहुंचेगी। यह करूर, नमक्कल, सलेम और कृष्णराजपुरम जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी।
मदुरै और बेंगलुरु के लोगों ने इस ट्रेन का खुले दिल से स्वागत किया।