दिल्ली उपराज्यपाल ने ‘संवाद ऐट राजनिवास’ पहल के तहत इमामों, मुअज्जिनों के साथ बातचीत की

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने ‘संवाद ऐट राजनिवास’ पहल की औपचारिक रूप से शुरुआत करते हुए शनिवार को शहर भर के लगभग सौ इमामों, आलिमों और मुअज्जिनों से बातचीत की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 December 2023, 10:31 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने ‘संवाद ऐट राजनिवास’ पहल की औपचारिक रूप से शुरुआत करते हुए शनिवार को शहर भर के लगभग सौ इमामों, आलिमों और मुअज्जिनों से बातचीत की।

मई 2022 में पदभार संभालने के बाद से ही सक्सेना इस तरह की बातचीत करते रहे हैं, लेकिन ‘संवाद ऐट राजनिवास’ पहल इसे औपचारिक रूप देती है।

उनके कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, शनिवार को सक्सेना ने इस पहल के तहत शहर भर की मस्जिदों के इमामों, आलिमों और मुअज्जिनों से बातचीत की।

बयान में कहा गया है कि उपराज्यपाल के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से 18 महीनों में सक्सेना ने राजनिवास में औपचारिक और अनौपचारिक समारोहों में विभिन्न वर्गों के 50,000 से अधिक लोगों से मुलाकात की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बयान में कहा गया है कि सक्सेना ने शपथ लेने के बाद घोषणा की थी कि वह उपराज्यपाल बनने के बजाय शहर के ‘स्थानीय संरक्षक’ के रूप में काम करने का प्रयास करेंगे और राजनिवास के दरवाजे लोगों के लिए खोलेंगे।

पहल के तहत सक्सेना दिल्ली के गांवों के निवासियों और किसानों से मिलेंगे और दो जनवरी 2024 को दिल्ली विकास प्राधिकरण के 'दिल्ली ग्रामोदय अभियान' पर संवाद करेंगे।