दिल्ली: उपराज्यपाल ने प्रधानाचार्य, उप शिक्षा अधिकारी के 29 पदों को बहाल करने की मंजूरी दी

डीएन ब्यूरो

उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में 2019 से 2021 तक रिक्त प्रधानाचार्य और उप शिक्षा अधिकारी के 29 पदों को बहाल करने के लिए मंजूरी दे दी है। ढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना
दिल्ली उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना


नयी दिल्ली: उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में 2019 से 2021 तक रिक्त प्रधानाचार्य और उप शिक्षा अधिकारी के 29 पदों को बहाल करने के लिए मंजूरी दे दी है।

उन्होंने बताया कि सक्सेना ने उन छह पदों को खत्म करने की सिफारिश भी स्वीकार कर ली जो कि पांच साल से अधिक समय तक रिक्त है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार के वित्त विभाग और प्रशासनिक सुधार (एआर) विभाग द्वारा आवश्यक मूल्यांकन करने के बाद की गई सिफारिश के आधार पर यह कदम उठाया गया।’’

वर्ष 2019 में, प्रधानाचार्य/उप शिक्षा अधिकारी के दो पद खाली थे और 2020 में दो और रिक्तियां हो गईं। रिकॉर्ड के अनुसार, 2020 में इस तरह के 23 पद खाली थे और अप्रैल 2021 तक दो और पद खाली हो गए।

अधिकारी ने बताया कि खत्म किए गए छह पदों में से तीन 2013-14 से, दो वर्ष 2014-15 से और एक पद 2016-17 से रिक्त है।










संबंधित समाचार