दिल्ली जल बोर्ड रिसाव का पता लगाने के लिए सीवर तंत्र की जांच का अभियान चलाएगा

दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) जल्द ही एक अभियान चलाकर उसके अंतर्गत आने वाले सीवर नेटवर्क की जांच करेगा ताकि रिसाव को कम से कम किया जा सके। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 December 2023, 6:32 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) जल्द ही एक अभियान चलाकर उसके अंतर्गत आने वाले सीवर नेटवर्क की जांच करेगा ताकि रिसाव को कम से कम किया जा सके। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ‘वॉक द सीवर नेटवर्क’ अभियान जनवरी, 2024 के पहले सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, ‘‘अभियान में अभियंता सभी सीवर नेटवर्क की पहचान करेंगे ताकि अचानक होने वाले रिसाव की समस्या से बेहतर तरीके से निपटा जा सके। पाइपलाइन कभी-कभी पुरानी हो जाती हैं और इन्हें पहचानना आसान नहीं होता क्योंकि सीवर नेटवर्क योजनाबद्ध नहीं है।’’

सूत्र ने बताया, ‘‘जब भी कोई समस्या आती है तो पाइपलाइन को बदल दिया जाता है, लेकिन इस अभियान से समस्या को कम किया जा सकता है।’’

सूत्र के मुताबिक, डीजेबी के ‘रखरखाव सप्ताह’ को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। इस अभियान के तहत पानी और सीवर से संबंधित मुद्दों का समाधान किया जा रहा है।

डीजेबी ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में 150 से अधिक स्थानों पर ‘जन-संपर्क शिविर’ भी शुरू किया।

 

No related posts found.