दिल्ली सरकार के अस्पतालों ने कोविड-19 महामारी से निपटने की तैयारियों का किया पूर्वाभ्यास

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच इससे निपटने की तैयारियों का आकलन करने के लिए रविवार को पूर्वाभ्यास किया गया।

कोविड-19(फाइल)
कोविड-19(फाइल)


नई दिल्ली: सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में शहर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच इससे निपटने की तैयारियों का आकलन करने के लिए रविवार को पूर्वाभ्यास किया गया।

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी रहे लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में रविवार को करीब दो घंटे तक पूर्वाभ्यास (मॉक ड्रिल) किया गया।

एलएनजेपी के चिकित्सा निदेशक डॉ.सुरेश कुमार ने बताया, ‘‘पूर्वाभ्यास के दौरान हमने अस्पताल लाए गए मरीज को इलाज देने में लगने वाले न्यूनतम समय का आकलन किया और यह देखा कि उसे कमरे में स्थानांतरित करने में कितना समय लगता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ गंभीर अवस्था में आने वाले मरीज को हमें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में स्थानांतरित करने की जरूरत होती है। हमारे पास लाल गलियारा है। हमने जांचा कि क्या सभी ऑक्सजीन प्वाइंट और वेंटिलेटर काम कर रहे हैं या नहीं। हमारे पास कोराना वायरस के मरीजों के लिए 450 बिस्तर हैं।’’

वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि पिछले महीने एलएनजेपी अस्पताल में कोविड-19 के लिए आरक्षित बिस्तर पर कोई मरीज नहीं था लेकिन गत कुछ दिनों में स्थिति बदल रही है।

उन्होंने बताया, ‘‘54 वर्षीय एक मरीज वेंटिलेटर पर है। वह मधुमेह का मरीज है जबकि दूसरा 36 वर्षीय मरीज है जो ऑक्सीजन की सहायता से सांस ले रहा है और उसे निमोनिया की शिकायत है।

दिल्ली के सत्यवादी राजा हरीशचंद्र अस्पताल (एसआरएचसीएच) सहित अन्य अस्पतालों में भी पूर्वाभ्यास किया गया।

एसआरएचसीएच के वरिष्ठ डॉक्टर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘पूर्वाभ्यास करीब एक घंटे तक जारी रहा और इस दौरान कोविड-19 तैयारियों के सभी पहलुओं को परखा गया।’’

संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भी पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक कोविड-19 तैयारियों को परखने के लिए पूर्वाभ्यास किया गया। यह जानकारी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ.एस.के.अरोड़ा ने दी।










संबंधित समाचार