जी20 के गणमान्य व्यक्तियों के लिए स्वच्छता से पकाया हुआ भोजन सुनिश्चित करने में जुटी दिल्ली सरकार

डीएन ब्यूरो

दिल्ली सरकार के खाद्य सुरक्षा विभाग ने यह सुनिश्चित करने के लिए अपने अधिकारियों को तैनात किया है कि जी20 के गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिनिधियों को शहर के होटलों में उनके प्रवास के दौरान स्वच्छता से पकाया गया भोजन परोसा जाए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

स्वच्छता से पकाया हुआ भोजन सुनिश्चित करने में जुटी दिल्ली सरकार
स्वच्छता से पकाया हुआ भोजन सुनिश्चित करने में जुटी दिल्ली सरकार


नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार के खाद्य सुरक्षा विभाग ने यह सुनिश्चित करने के लिए अपने अधिकारियों को तैनात किया है कि जी20 के गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिनिधियों को शहर के होटलों में उनके प्रवास के दौरान स्वच्छता से पकाया गया भोजन परोसा जाए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 18 खाद्य सुरक्षा अधिकारी नई दिल्ली के 19 पांच सितारा होटलों और एयरोसिटी क्षेत्र में इस्तेमाल किए जा रहे कच्चे खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र कर रहे हैं, जहां विदेशी मेहमान रुकेंगे।

यह भी पढ़ें | केजरीवाल सरकार ने पेश किया तीसरा बजट, दिल्ली को दी ये सौगातें

अधिकारी ने कहा, “हम नियमित जांच और नमूने लेते हैं लेकिन जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर, हमने 18 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है और सोमवार से होटलों से एकत्र किए जा रहे नमूनों पर प्रयोगशाला परीक्षण कर रहे हैं।”

 

यह भी पढ़ें | भाजपा: केजरीवाल के 'कर्मो' के लिए क्यों खर्च हो सरकारी धन










संबंधित समाचार