दिल्ली में ITO के पास भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौके पर मौत

राजधानी दिल्ली में आईटीओ के पास शनिवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पढिये पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 December 2021, 11:02 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के केंद्र में स्थित आईटीओ के पास शनिवार की सुबह एक बड़ा सड़क सड़क हादसा हो गया। यहां एक कंटेनर एक ऑटो के ऊपर गिर गया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कंटेनर जिस ऑटो में गिरा, उसमें चार लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार, एक्सीडेंट के बाद कंटेनर का ड्राइवर घटनास्थल से भाग गया। इस हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई। हादसे की जानकारी तुरंत पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने मामले की FIR दर्ज कर ली है। 

बताया जाता है कि कंटेनर का ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया, पुलिस दोषी चालक की तलाश में जुटी हुई है।