

दिल्ली अग्निशमन विभाग ने इस साल रामलीला और दुर्गा पूजा के लिए 684 ‘कैजुअल परफॉर्मेंस’ लाइसेंस जारी किए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली अग्निशमन विभाग ने इस साल रामलीला और दुर्गा पूजा के लिए 684 ‘कैजुअल परफॉर्मेंस’ लाइसेंस जारी किए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा कि लोग त्योहारी मौसम के दौरान सार्वजनिक समारोहों के आयोजन के लिए हर साल एक संक्षिप्त अवधि के लिए अस्थायी अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के लिए आवेदन करते हैं जिसे ‘कैजुअल परफॉर्मेंस’ लाइसेंस (सीपीएल) भी कहा जाता है।
अधिकारी ने कहा, 'इस साल, रामलीला और दुर्गा पूजा के वास्ते सीपीएल के लिए 724 आवेदन प्राप्त हुए थे। उनमें से 684 लाइसेंस अपलोड कर दिए गए हैं, जबकि 40 लाइसेंस अपलोड किए जाएंगे।”
पिछले महीने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रामलीला और दुर्गा पूजा समारोहों के दौरान आधी रात तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की विशेष छूट दी थी।
No related posts found.