Safdarjung Hospital: दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल के ICU में लगी आग, मरीजों को किया गया रेसक्यू
देश की राजधानी दिल्ली के बड़े अस्पतालों में शुमार सफदरजंग हॉस्पिटल में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई है। लगभग 60 मरीजों को रेसक्यू कर लिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के बड़े हॉस्पिटल में शुमार सफदरजंग अस्पताल में आज सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग अस्पताल के मेन आईसीयू में लगी थी। आग के तुरंत बाद लगभग 60 मरीजों को तत्काल रेस्क्यू कर दूसरी जगद शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि आग पर अब काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें |
मुंबई में अस्पताल में लगी आग, आईसीयू के छह मरीजों को स्थानांतरित किया गया
जानकारी के मुताबिक आग पहली मंजिल के मेडिसिन डिपार्टमेंट में सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर लगी थी। धीरे-धीरे आग एच ब्लॉक वार्ड 11 तक पहुंच गई। उससे पहले ही आईसीयू वार्ड से 60 मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया. फिलहाल आग बुझ गई है और सभी लोग सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें |
Fire Broke Out in Bulandshahr: खड़ी मारुति वैन में लगी भीषण आग, धमाके के बाद मची अफरातफरी
सफदरजंग हॉस्पिटल में आग की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां पहुंची, इसी दौरान हॉस्पिटल स्टाफ की मदद से 60 से अधिक मरीजों को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया, आग बुझ गई है और कोई हताहत नहीं है।