दिल्ली: नकली घी बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, कई लोकप्रिय ब्रांड के लेबल जब्त

दिल्ली पुलिस ने यहां द्वारका में नकली घी बनाकर इसे पतंजलि, मदर डेयरी और अमूल जैसे ब्रांड के लेबल वाले कंटेनर में बेचने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 November 2023, 4:23 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने यहां द्वारका में नकली घी बनाकर इसे पतंजलि, मदर डेयरी और अमूल जैसे ब्रांड के लेबल वाले कंटेनर में बेचने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने बताया कि द्वारका पुलिस जिला जांच और सतर्कता इकाइयों के दलों ने 19 नवंबर को दिचाऊं कलां में छापेमारी की।

उन्होंने कहा, ‘‘छापे के दौरान हमें नकली घी बनाने में इस्तेमाल होने वाली अलग-अलग चीजें मिलीं और वहां दो लोग थे, जो फैक्टरी संचालन के लिए आवश्यक उचित दस्तावेज नहीं दिखा पाए।’’

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि फैक्टरी मालिक का नाम सुमित है।

हर्षवर्धन ने बताया कि उसके खिलाफ कॉपीराइट कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि उसने फैक्टरी से पतंजलि, मदर डेयरी और अमूल जैसे उत्पादों के स्टिकर बरामद किए।

हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘हमने नकली घी बनाने के लिए विभिन्न ब्रांड के 4,900 रैपर या स्टिकर, मदर डेयरी के लेबल वाले 120 कार्टन, घी की पैकेजिंग में इस्तेमाल होने वाले कंटेनर, गैस बर्नर, वनस्पति तेल और कई अन्य उत्पाद बरामद किए हैं।’’

No related posts found.