राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में धमाका, एक पुलिसकर्मी घायल, विस्फोटक बरामद, जाँच में जुटी स्पेशल पुलिस

राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में एक धमाके की खबर है। इस धमाके में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। यह कोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक बताया जा रहा है। जानिये ताजा अपडेट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 December 2021, 2:01 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में एक धमाके की खबर है। इस धमाके में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। यह कोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला बताया जा रहा है। धमाके के सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची है। स्पेशल पुलिस टीम जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक यह धमाका रोहिणी कोर्ट रूम नंबर 102 में हुआ है। धमाके से कोर्ट में दहशत मच गई। बताया जाता है कि यह धमाका एक लेपटॉप बेग में हुआ है। धमाके में घायल को इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। 

धमाके से लोगों में दहशत 

बताया जाता है कि यह धमाका ठीक उस वक्त हुआ, जब अदालती कार्यवाही जारी थी। धमाके से वहां हड़कंप मच गया।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ये लो इंटेसिटी वाला धमाका है और एक तरह का क्रूड बम है। पुलिस को मौके से आईईडी, एक्सप्लोसिव और एक टिफिननुमा चीज़ मिली है।दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जांच कर रही है और एनएसजी को भी मौके पर बुलाया गया है। जांच जारी है।  

No related posts found.