

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत का भरोसा जताया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत का भरोसा जताया है। उन्होंने कहा, भाजपा पार्टी दिल्ली चुनाव में शानदार जीत दर्ज करेगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत का भरोसा जताते हुए कहा, 'हम 45+ सीटें जीतेंगे।' हालांकि इसका फैसला 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद ही होगा।
बता दें कि, 5 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली के 60% से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था और चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।