Delhi Drug Factory: ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़, करोड़ों बरामद और गुर्गे गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

दिल्ली क्राइम ब्रांच की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, छह गिरफ्तार।
दिल्ली में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, छह गिरफ्तार।


नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच (Crime Branch Delhi) की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force) ने एक ड्रग फैक्ट्री (Drug Factory) का भंडाफोड़ (Busted) करते हुए 18 किलोग्राम अल्प्राजोलम पाउडर (Alprazolam Powder) बरामद करते हुए अल्प्राजोलम निर्माण इकाई के मालिक सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से एक करोड़ 17 लाख 60 हजार से ज्यादा रुपये नकद और ड्रग्स की तस्करी करने में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की गई है। बरामद की गई ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 4.20 करोड़ रुपये है।

पुलिस को मिली थी ये जानकारी

क्राइम ब्रांच के उपायुक्त अमित गोयल के अनुसार, 23 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी अल्प्राजोलम पाउडर की तस्करी में लिप्त राजेंद्र प्रसाद मिश्रा उर्फ आर.पी. अपने एक सहयोगी से भारी मात्रा में अल्प्राजोलम पाउडर की खेप लेने के लिए बृजपुरी स्थित अग्रवाल स्वीट्स के पास आएगा।

तुरंत इंस्पेक्टर प्रवीण राठी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और सूचना वाले स्थान पर जाल बिछाया गया। मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने स्कूटी सवार सभापुर के राजेंद्र प्रसाद मिश्रा उर्फ आर.पी. को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट का भंडाफोड़, क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े 8 आरोपी, पांच राज्यों में चल रहा था गोरखधंधा

कुल 18 किलोग्राम अल्प्राजोलम पाउडर बरामद

उसके पास से स्कूटी पर रखा नीले रंग का प्लास्टिक का कट्टा बरामद किया गया, जिसकी जांच करने पर उसमें कुल 18 किलोग्राम अल्प्राजोलम पाउडर बरामद हुआ।

पुलिस टीम (Delhi Police) ने आरोपित को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी एकत्रित की। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह ड्रग कार्टेल में एक वाहक के रूप में काम करता है।

उसने आगे बताया कि उसने अल्प्राजोलम पाउडर (Alprazolam powder) बृजपुरी के राम आशीष मौर्य से खरीदा था और उसे करावल नगर के आनंद कुमार उर्फ सोनू को देना था।

एक करोड़ 17 लाख से ज्यादा बरामद

यह भी पढ़ें | दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर, लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया

जांच के दौरान, सह-आरोपियों राम आशीष मौर्य और आनंद कुमार उर्फ सोनू को पकड़ने के लिए छापे मारे गए लेकिन दोनों फरार थे। उनके घरों से एक करोड़ 17 लाख से ज्यादा से नकद बरामद किए गए। बाद में गुप्त सूचना पर आरोपित राम आशीष मौर्य, आनंद कुमार उर्फ सोनू और दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपित दीपक कुमार ने बताया कि अल्प्राजोलम पाउडर डॉ. नवीन अग्रवाल की बायोकेस फूड्स एंड एक्सट्रैक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड नामक एक निर्माण इकाई में बनाया गया था। जिसके आधार पर नवीन अग्रवाल को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार