दिल्ली: शाहदरा में एक महिला का शव मिला

पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में रविवार को 23 साल की एक महिला का शव मिला और उसका गला घोंट दिये जाने का निशान मिला है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 November 2023, 8:27 AM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में रविवार को 23 साल की एक महिला का शव मिला और उसका गला घोंट दिये जाने का निशान मिला है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) रोहित मीणा ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को शाम करीब पौने पांच बजे फोन कॉल करके शाहदरा में विश्वास नगर क्षेत्र में एक मकान के पास संदिग्ध बैग मिलने के बारे में जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि उसके तत्काल बाद फर्श बाजार थाने से पुलिस की एक टीम फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर भेजी गयी और पुलिस को बैग खोलने पर उसके अंदर लाश मिली। अधिकारी ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि उसका गला दबाया गया था।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘हमने मरने वाले की पहचान कर ली है और उसकी उम्र 23 साल थी। हमें संदिग्ध के बारे में सुराग मिले हैं।’’

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस महिला की कुछ महीने पहले सगाई हुई थी और संदेह है कि उसकी मौत के पीछे उसके मंगेतर का ही हाथ है क्योंकि शव उसके (मंगेतर के) घर के पास ही मिला है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारपुलिस उपायुक्त ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि गला घोंट दिया गया है। उनके अनुसार शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट मिलने के बाद और ब्योरा सामने आएगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को तलाशा जा रहा है।