Arvind Kejriwal: ईडी के समक्ष आज पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, लिखा पत्र, लगाये ये गंभीर आरोप

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखकर उसे अपना नोटिस वापस लेने की मांग की प्रेरित है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली
अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली


नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखकर उसे अपना नोटिस वापस लेने की मांग की और दावा किया कि यह ‘‘गैरकानूनी एवं राजनीति से प्रेरित’’ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अरविंद केजरीवाल आज ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगे और वे मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये एक रैली को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें | Delhi Excise Policy: अरविंद केजरीवाल ED के सामने आज भी नहीं होंगे पेश, जानिये क्या कहा इस बार

ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाला से संबंधित धन शोधन के मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। जांच एजेंसी के दिल्ली कार्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे आने पर ईडी उनका बयान दर्ज करेगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि ईडी के नोटिस के जवाब में केजरीवाल ने इसे ‘‘गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित’’ बताया है और इसका उद्देश्य उन्हें उन राज्यों में प्रचार करने से रोकना है जहां विधानसभा चुनाव होने हैं।

यह भी पढ़ें | Arvind Kejriwal: जाएंगे जेल या मिलेगी बेल? केजरीवाल पर फैसला आज, 'बड़े खुलासे' पर भी नजरें

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर उन्हें नोटिस भेजा गया है।










संबंधित समाचार