

ब्रिटेन में फैले कोरोना वायरस के घातक नए स्ट्रेन को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का महत्वपूर्ण फैसला।
नई दिल्ली: इंग्लैंड में कोरोना वायरस के नए स्वरूप को लेकर दुनियाभर में खलबली मची हुई है। अब दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पता चलने के बाद एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है।
कोरोना के नये घातक स्ट्रेन को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों का कोरोना वायरस का टेस्ट किया जाएगा।
केजरीवाल ने आगे कहा कि पिछले दो हफ्तों में जितने भी लोग यूके से दिल्ली आए हैं, उन सभी लोगों का घर-घर जाकर कोविड स्ट्रेन चेकअप किया जाएगा। यह कार्रवाई आज से शुरू हो गई है।
बता दें कि कोरोना वायरस के नए खतरनाक स्ट्रेन की वजह से कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते कल यानि सोमवार को केंद्र सरकार से ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट पर पाबंदी लगाने की मांग की थी। वहीं सरकार ने इसपर अमल करते हुए 31 दिसंबर तक ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगा दी गई है।
No related posts found.