दिल्ली: मुख्यमंत्री केजरीवाल अगले सप्ताह 10 दिवसीय विपश्यना सत्र में शामिल होंगे

डीएन ब्यूरो

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले सप्ताह 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान कार्यक्रम में शामिल होंगे।

10 दिवसीय विपश्यना सत्र में शामिल होंगे
10 दिवसीय विपश्यना सत्र में शामिल होंगे


नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले सप्ताह 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान कार्यक्रम में शामिल होंगे। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

केजरीवाल दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के एक दिन बाद 19 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी से रवाना होंगे हालांकि अभी यह ज्ञात नहीं है कि वह कहां जा रहे हैं।

विपश्यना ध्यान की एक प्राचीन भारतीय पद्धति है जिसमें अभ्यासकर्ता अपने मानसिक कुशल क्षेम के लिए लंबे समय तक मौन रखते हैं।

मुख्यमंत्री लंबे समय से विपश्यना का अभ्यास कर रहे हैं और पिछले कुछ वर्षों में बेंगलुरु और जयपुर सहित कई स्थानों पर जा चुके हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि केजरीवाल हर साल 10 दिवसीय विपश्यना सत्र के लिए जाते हैं और इस साल वह 19 से 30 दिसंबर तक सत्र में शामिल होंगे।










संबंधित समाचार