दिल्ली: एम्स में जल्द केंद्रीकृत खरीद प्रणाली स्थापित होगी
राष्ट्रीय राजधानी में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) खरीद प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने और एकरूपता तथा पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए एक केंद्रीकृत खरीद प्रणाली स्थापित करेगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) खरीद प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने और एकरूपता तथा पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए एक केंद्रीकृत खरीद प्रणाली स्थापित करेगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस सप्ताह जारी हुए एक कार्यालय ज्ञापन के अनुसार मौजूदा वक्त में विकेंद्रीकृत खरीद प्रणाली है, जिसमें विभिन्न विभाग और स्टोर अपनी मांग के हिसाब से खरीद करते हैं।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली एम्स में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर, जानिये हेल्थ अपडेट
एम्स के निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास ने कहा कि खरीद के लिए एक केंद्रीकृत प्रणाली से अलग-अलग सामान की खरीद करने वाले विभिन्न स्टोर के बीच समन्वय में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि संकाय सदस्यों की एक समिति बनाने का प्रस्ताव दिया गया है और सदस्यों को अस्पताल के प्रशासन विभाग एवं नैदानिक विभागों सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख नामित करेंगे।
यह भी पढ़ें |
Raju Srivastava Health Update: दिल्ली एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर जानिये ये अपडेट, पढ़िये क्या बोले डॉक्टर
उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक नामावली (रोस्टर) तैयार की जायेगी ताकि अगले पांच वर्षों के लिए वार्षिक रूप से खरीद प्रभारी (खरीद) और प्रभारी अधिकारी (ओआईसी-खरीद) की अदला-बदली की जा सके।
डॉ. श्रीनिवास ने कहा कि यह कदम खरीद प्रक्रिया को सरल बनाने के साथ-साथ पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के मकसद से उठाया गया है।