

किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार को आईपीएल मैच खेला गया। इस 38वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नाबाद शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।
नई दिल्ली: किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार को आईपीएल मैच खेला गया। इस 38वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नाबाद शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
ये कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी
इस मैच में धवन ने नाबाद 106 रन बनाए। इसी के साथ शिखर धवन आईपीएल के दो मैचों में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि इससे पहले धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 101 रन बनाये थे।
5000* runs for @SDhawan25 in IPL.
He is the 5th player to reach the milestone and 4th Indian to achieve this feat.#Dream11IPL pic.twitter.com/ZOm1ix6ORm
— IndianPremierLeague (@IPL) October 20, 2020
5000 रनों के आंकडे को छूने वाले पांचवें बल्लेबाज बने धवन
वहीं धवन ने इस शतकीय पारी के दौरान कई और रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस टूर्नामेंट में 5000 रनों के आंकडे को छूने वाले वो पांचवें बल्लेबाज बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि 169वें मैच में हासिल की है। उनसे पहले यह कारनामा सुरेश रैना, विराट कोहली, रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर कर चुके हैं।
No related posts found.