Delhi: दिल्ली के कश्मीरी गेट आईएसबीटी से बसों का परिचालन शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के कश्मीरी गेट अंतर-राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से बसों का परिचालन बुधवार को शुरू हो गया, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। यह बस टर्मिनल पिछले सप्ताह से बाढ़ के कारण बंद था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: दिल्ली के कश्मीरी गेट अंतर-राज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से बसों का परिचालन बुधवार को शुरू हो गया, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। यह बस टर्मिनल पिछले सप्ताह से बाढ़ के कारण बंद था।

बीते सप्ताह, यमुना में जलस्तर बढ़ जाने से बस टर्मिनल पर बाढ़ का पानी भर गया था, जिसके बाद सरकार ने हरियाणा, पंजाब, जम्मू और हिमाचल प्रदेश से आने वाली बसों को सिंघु बॉर्डर पर ही रोक दिया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इसके बाद यात्रियों को दिल्ली परिवहन निगम की बसों से शहर पहुंचाया जाता रहा।

एक अधिकारी के अनुसार, टर्मिनल से 18 जुलाई को बाढ़ का पानी पंप से निकाल दिया गया था और बुधवार से यहां परिचालन आरंभ हो गया।

राष्ट्रीय राजधानी में भारी वाहनों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को भी बुधवार को हटा लिया गया।










संबंधित समाचार