दिल्ली बनी Crime Capital, 24 घंटे में 3 जगह ताबड़तोड़ फायरिंग

पश्चिमी दिल्ली के नारायणा में शुक्रवार शाम एक कार शोरूम कार स्ट्रीट के भीतर तीन बदमाशों ने जमकर गोलियां बरसाई और चलते बने। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 September 2024, 7:08 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में बदमाश (Criminals) बेखौफ होकर ताबड़तोड़ फायरिंग (firing) की घटना को अंजाम दे रहे हैं। दरअसल, बीते 24 घंटे में राजधानी में फायरिंग की तीन वारदातें हो चुकी हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पहली घटना शुक्रवार को नारायणा (Narayana) के एक कार शोरूम के अंदर गोलीबारी की थी। इसके बाद महिपालपुर में एक होटल में फायरिंग की गई। वहीं तीसरी घटना शनिवार सुबह 9 बजे की है, जहां नांगलोई में एक राशन की दुकान में बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की।

नारायणा में हुई फायरिंग

पश्चिमी दिल्ली के नारायणा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक कार शोरूम कार स्ट्रीट के भीतर तीन बदमाशों ने जमकर गोलियां बरसाई और चलते बने। बदमाश जब गोलियां बरसा रहे थे, तब शोरूम के भीतर व बाहर कई लोग मौजूद थे। गनीमत यह रही कि किसी को गोली नहीं लगी। जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने करीब 24 राउंड फायरिंग की। 

तीन बदमाशों ने महिपालपुर होटल में की फायरिंग

इसके बाद दूसरी घटना इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास महिपालपुर स्थित एक होटल में घटी, जहां पर 27 और 28 सितंबर की दरम्यानी रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग की। आरोपियों ने होटल पर ताबड़तोड़ पांच से छह राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची वसंत कुंज नार्थ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और होटल में मौजूद स्टाफ की शिकायत पर केस दर्ज करा मामले की जांच शुरू कर दी है। 

नांगलोई में राशन की दुकान पर फायरिंग

तीसरी घटना नांगलोई इलाके में शनिवार को घटी, जब बदमाशों ने राशन की दुकान पर फायरिंग की। इसमें भी किसी के घायल होने की खबर नहीं है। लेकिन घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। मार्केट एसोसिएशन के महासचिव सुभाष बिंदल ने बताया, "सुबह करीब 9 बजे दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और तीन-चार राउंड फायरिंग कर भाग गए। फायरिंग के साथ ही वे एक नोट भी छोड़ गए, जिस पर युवकों के नाम और दो तस्वीरें लगी थीं।"

Published : 
  • 28 September 2024, 7:08 PM IST