Delhi Assembly: रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केजरीवाल सरकार से की ये मांग, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार से नए राशन कार्ड जारी करने के लिए सर्वेक्षण कराने की मांग की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी
दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी


नयी दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार से नए राशन कार्ड जारी करने के लिए सर्वेक्षण कराने की मांग की है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ने  दावा किया कि पिछले आठ साल से राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को नए राशन कार्ड उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में तीन लाख से अधिक लोग राशन कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं और गरीब परिवार कई वर्षों से इसका इंतजार कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बिधूड़ी ने कहा, ‘‘जब से केजरीवाल सरकार सत्ता में आई है, दिल्ली में पिछले आठ साल में कोई नया राशन कार्ड जारी नहीं किया गया है और तीन लाख से अधिक लोग अपने राशन कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। इस मामले में हाल में दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी जांच के आदेश दिए हैं।’’

उन्होंने कहा कि चूंकि सरकार ने अब तक कोई सर्वेक्षण नहीं कराया है, इसलिए दिल्ली में कुल राशन कार्ड की संख्या का कोई आंकड़ा ही नहीं है।

वहीं, दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा कि शहर में राशन कार्ड वितरण सुचारू रूप से किया जा रहा है और पिछले कुछ महीनों से वितरण का आंकड़ा लगभग 100 प्रतिशत है।

उसने कहा कि राशन कार्ड वितरण इस वर्ष जून में 101 प्रतिशत और जुलाई में 107 प्रतिशत रहा, जबकि अगस्त में 65 प्रतिशत वितरण हो चुका है।










संबंधित समाचार