

दिल्ली के शाहदरा में शनिवार को रामलीला के दौरान एक कलाकार की हार्ट अटैक से मौत की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
दिल्लीः राजधानी दिल्ली (Delhi) के शाहदरा (Shahdara) इलाके में शनिवार को एक दुखद घटना सामने आयी है। रामलीला (Ramlila) के मंचन में भगवान राम (Lord Ram) का रोल निभा रहे कलाकार (Artist) को अचानक सीने में दर्द (Chest Pain) उठा, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए तुरंत अस्पताल (Hospital) ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत (Dead) घोषित कर दिया। घटना से इलाके के सभी लोगों में हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान सुशील कौशिक (45) के रूप में हुई है, जोकि विश्वकर्मा नगर इलाके के रहने वाले थे। वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे और भगवान राम के बड़े भक्त थे। वह रामलीला में मंचन के दौरान भगवान राम का रोल निभाते थे।
डायलॉग बोलने के दौरान सीने में उठा दर्द
जानकारी के अनुसार नवरात्रि के अवसर पर दिल्ली के शाहदरा में रामलीला का मंचन चल रहा है। शनिवार की रात रामलीला में भगवान राम का रोल अदा रहे कलाकार सुशील कौशिक डायलॉग बोल रहे थे। इस दौरान उनके सीने में अचानक दर्द उठा। सीने में हाथ रख कर वह वो मंच से पीछे चले जाते हैं। इस पर साथी कलाकार उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि सुशील कौशिक को मंच पर ही अटैक आया, उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने सुशील को मृत घोषित कर दिया।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। https://www.yuvadynamite.com/