Corona: दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना का विस्फोट, गंगाराम के बाद एम्स के 35 डॉक्टर पॉजीटिव, सभी का हुआ था टीकाकरण

डीएन ब्यूरो

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। गंगाराम अस्पताल के बाद देश के प्रतिष्ठित एम्स अस्पताल के 35 डॉक्टर कोरोना पॉजीटिव पाये गये हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

एम्स के 35 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजीटिव
एम्स के 35 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजीटिव


नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है। अस्पताल और डॉक्टरों के कोरोना की चपेट में आने से स्थिति और गंभीर होती जा रही है। गंगाराम हॉस्पिटल के 37 डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के भी 35 डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें हैं।

यह भी पढें: Corona Scares: लॉकडाउन के भय से मजदूरों का फिर पलायन, मुंबई से यूपी आने वाली ट्रेनें खचाखच

सबसे बड़ी चिंताजनक बात यह है कि एम्स के जो 35 डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, वे सभी डॉक्टर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे। डॉक्टरों और अस्पतालों के कोरोना की चपेट में आने से स्थिति चिंताजनक होने लगी है। 

यह भी पढ़ें: Corona Update: देश भर में बढ़ा कोरोना का कहर, अस्पतालों में वेंटिलेटर और ICU बेड्स की फिर शॉर्टेज

एम्स से पहले गंगाराम अस्पताल में 37 डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित पाये गये थे। जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीएस राणा को मिलने के लिए बुलाया है। इस बैठक में केजरीवाल अस्पताल और स्वास्थ्य कर्मियों की स्थिति का जायज़ा लेंगे। 

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन की आहट से घबराहट, बड़े शहरों से फिर घर लौटने लगे प्रवासी मजदूर

दिल्ली में कोरोना कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ने लगे हैं। 7 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना के 5506 केस थे जो 8 अप्रैल को बढ़करे 7437 हो गये हैं। 8 अप्रैल को 24 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई।










संबंधित समाचार