Uttarakhand: उत्तरकाशी में गंगोत्री राजमार्ग पर निर्माणाधीन पुश्ता ढहा, मजदूर की मौत, एक घायल

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को सड़क के किनारे की निर्माणाधीन दीवार (पुश्ता) ढहने से वहां काम रहे एक मजदूर की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 September 2023, 11:22 AM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को सड़क के किनारे की निर्माणाधीन दीवार (पुश्ता) ढहने से वहां काम रहे एक मजदूर की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गंगोत्री मार्ग पर पोखू देवता मंदिर के समीप कुछ मजदूर रास्ते किनारे पत्थरों से पुश्ता निर्माण का कार्य कर रहे थे, इसी दौरान अचानक पुश्ता ढह जाने से उसके मलबे के साथ दो मजूदर भागीरथी नदी की ओर खाई में गिर गए।

अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और खाई में गिरे मजदूरों को रस्सी की सहायता से निकालने का प्रयास किया। टीम को मौके पर एक मजदूर का शव मिला जबकि दूसरा मजदूर घायल अवस्था में था।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नेपाल के नागरिक दिल बहादुर थापा (46) के रूप में हुई है जबकि नेपाल निवासी सुमन थापा (38) घटना में घायल हो गए।

No related posts found.