Site icon Hindi Dynamite News

Dehradun News: Holi पर रेस्टोरेंट तोड़ फोड़ और आगजनी, अब हो गया ये Police Action

विकासनगर क्षेत्र में रेस्टोरेंट में हुई आगजनी की घटना में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Dehradun News: Holi पर रेस्टोरेंट तोड़ फोड़ और आगजनी, अब हो गया ये Police Action

विकासनगर: कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र दिया था कि उनका पश्चिमी वाला बदामा वाला में आनन्द वाटिका नाम से रेस्टोरेंट है, जहां होली के दिन कुछ लोगो की रेस्टोरेंट में पार्टी के दौरान नौक-झौंक हो गई, थी जिस पर रेस्टोरेंट मालिक के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी, वहीं सूचना प्राप्त होने पर पुलिस के द्वारा मौके पर पंहुचकर दोनों पक्षों को समझा कर रेस्टोरेंट खाली कराया गया तथा रेस्टोंरेंट पर ताला लगवाकर बन्द करा दिया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार करीब 20 मिनट पश्चात एक पक्ष के करीब 20-25 लोगों ने रेस्टोरेंट पर आकर व रेस्टोरेंट में तोडफोड व आगजनी की घटना को अजांम दिया सूचना प्राप्त होने पर थाना पुलिस एवं फायर सर्विस मौके पर पंहुची, किन्तु रेस्टोरेंट फूस का होने एवं तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। उक्त आगजनी की घटना से रेस्टोरेटं में रखे बर्तन, पुरानी मोटरसाइकिल नष्ट हो गई थी। घटना के पश्चात वादी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्त सागर और हिमांशु शर्मा के विरुद्ध नामजद तथा अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। 

घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक, विकासनगर के द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा वादी एवं घटना के 2 अभियुक्तों सागर पुत्र मोहन सिंह, निवासी ग्राम फतेहपुर ग्राण्ट हरबर्टपुर विकासनगर तथा दिनेश सिंह बिष्ट पुत्र नरसिंह, निवासी ग्राम सीतलाखेत तहसील रानीखेत जिला अल्मोड़ा, हाल किरायेदार ग्राम जस्सोवाला के अतिरिक्त अंकुश पुत्र ओमपाल निवासी जस्सोवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून, आयुष उर्फ गोलू पुत्र अशोक कुमार निवासी फतेहपुर ग्रान्ट थाना सहसपुर जिला देहरादून तथा राहुल उर्फ हन्नी निवासी फतेहपुर ग्रान्ट थाना सहसपुर जिला देहरादून का नाम प्रकाश में आया।

जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के सम्बंध में जानकारी करते हुए जानकारी एकत्रित की गई तथा 3 अभियुक्तों – सागर पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर ग्राण्ट हरबर्टपुर विकासनगर उम्र 25 वर्ष, दिनेश सिंह बिष्ट पुत्र नरसिंह निवासी ग्राम सीतलाखेत तहसील रानीखेत जिला अल्मोड़ा हाल किरायेदार ग्राम जस्सोवाला उम्र 22 वर्ष अंकुश कटारिया पुत्र श्री ओमपाल निवासी जस्सोवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष को स्थान ढालीपुर, आरटीओ कार्यालय के पास आसन बैराज की ओर से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों से प्रारम्भिक पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया वह होली पर अपने अन्य दोस्तों के साथ होली मनाने के लिए पश्चिमी वाला में स्थिति आनन्द वाटिका रेस्टोरेंट में गये थे, जहां पूर्व से ही कुछ लोग होली मना रहे थे, रेस्ट्ररेंट में अभियुक्तों द्वारा जबरदस्ती होली मनाने का प्रयास करने पर व्यक्तियों तथा रेस्ट्रोरेंट वालो ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी, पुलिस को आते देख सभी अभियुक्त वंहा से भाग गये थे।

रेस्ट्रोरेंट मालिक द्वारा पुलिस को बुलाने व अभियुक्तों को होली न मनाने देने पर उनके द्वारा रेस्ट्रोरेंट मालिक को सबक सिखाने की योजना बनायी और कुछ समय पश्चात अभियुक्त अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट में पहुंचे तथा वहां तोड-फोड करते हुए रेस्ट्रोंरेंट में आग लगा दी। रेस्ट्रोरेंट का फूस का बना होने के कारण पूरे रेस्ट्रोरेंट में आग लग गयी। जिससे पूरा रेस्टोरेंट जल गया। जिसके पश्चात सभी अभियुक्त मौके से फरार हो गये। घटना के बाद से ही अभियुक्त पुलिस से बचने के लिये लगातार अपने ठिकाने बदलकर छुप रहे थे। घटना में अन्य वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहें है।

Exit mobile version