फिर डोली उत्‍तराखंड की धरती, भूकंप के झटकों ने मचाई दहशत

देवभूमि उत्तराखंड की धरती मंगलवार की सुबह भूकंप के कारण फिर डोल उठी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूकंप के तेज झटकों ने सभी के होश उड़ा दिया। डाइनामाइट न्यूज की इस स्पेशल रिपोर्ट में जानिये इस भूकंप का पूरी विवरण

Updated : 16 October 2018, 12:28 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में मंगलवार को भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गये। मौसम विभाग के अनुसार तड़के 04:16 बजे आये भूकम्प की तीब्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गयी। भूकंप के झटकों के कारण कई जगहों पर लोगों में दहशत देखी गयी। हालांकि भूकम्प के कारण किसी तरह के जान-माल का नुकसान न होने से सभी ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी: अनियंत्रित कार गहरी खाई में गिरी.. 4 लोगों की मौत, 6 घायल 

प्रतीकात्मक फोटो

 

ह भी पढ़ें: उत्तराखंडः प्राकृतिक आपदा का अब 30 मिनट पहले चलेगा पता, जान-माल को नहीं होगा नुकसान

उत्तरकाशी जनपद के आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र सिंह पटवाल ने बताया कि भटवाड़ी तहसील में कुछ इलाकाें में भूकम्प के हल्के झटके महसूस किये गये । भूकंप से फिलहाल किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।
 

No related posts found.