उत्तराखंड के देवप्रयाग में फटा बादल, अचानक आए पानी के बहाव और मलवे से कई भवन और दुकानें क्षतिग्रस्त

उत्तराखंड के देवप्रयाग में बादल फटने की खबर है। अचानक आये तेज पानी के बहाव और मलबे से कई भवन और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गये हैं। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 May 2021, 7:57 PM IST
google-preferred

देहरादून: बद्रीनाथ-ऋशिकेश मार्ग पर स्थित गंगा का उद्गम स्थल देवप्रयाग नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत बस अड्डे के पास बादल फटने की घटना हुई है। मंगलवार देर शाम मूसलाधार बारिश के कारण छोटी नदी में अचानक आए मलबे और पानी के भारी बहाव से भारी नुकसान होने की खबरें है। 

शुरूआती खबरों के मुताबिक आईआईटीआई का भवन और पास की सभी दुकानें नदी में समा गई है। कोराना कर्फ्यू के कारण बाजार को बंद करवाया गया था इसी कारण आज कई लोगों की जान भी बची है।

बादल फटने से क्षेत्र में स्थित प्रमुख गदेरा उफान पर आ गया जिससे कई भवनों को नुकसान हुआ है। वहीं, आईटीआई का भवन भी ध्वस्त हो गया। 

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में थाना प्रभारी देवप्रयाग महिपाल रावत ने बताया कि शाम करीब पांच बजे दशरथ आंचल पर्वत पर बादल फटा। जिससे शांता गदेरा उफान पर आ गया। मलबा आने से देवप्रयाग मुख्य बाजार में भी दस दुकानों को नुकसान हुआ है।
 

Published : 
  • 11 May 2021, 7:57 PM IST

Related News

No related posts found.