

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हिमस्खलन (एवलांच) में फंसे नेहरू पर्वतारोही संस्थान (निम) के सात अन्य पर्वतारोहियों के शुक्रवार को शव मिलने के साथ ही अब तक 26 शव बरामद हो चुके है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हिमस्खलन (एवलांच) में फंसे नेहरू पर्वतारोही संस्थान (निम) के सात अन्य पर्वतारोहियों के शुक्रवार को शव मिलने के साथ ही अब तक 26 शव बरामद हो चुके है।
उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र सिंह पटवाल ने आज अपराह्न यह जानकारी यूनीवार्ता को देते हुए बताया कि इससे पूर्व गुरुवार को 15 और बुधवार को चार तथा शुक्रवार को सात शव बरामद किए जा चुके हैं।
तीन अन्य की तलाश जारी है। अन्य को साथी ट्रेनर्स पहले ही सुरक्षित रेस्क्यू कर चुके हैं। इस अभियान में प्रशिक्षुओं (ट्रेनीज) और प्रशिक्षकों (ट्रेनर्स) सहित 29 लोग लातपा हो गये थे।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को एनआईएम के एडवांस कोर्स न0-172 के 34 ट्रेनीज एवं 07 ट्रेनर्स द्रोपदी के डण्डा - 02 पर्वत (ऊँचाई 5670 मीटर) में समिट/आरोहण के दौरान वापस आते समय लगभग 17000 फीट की ऊँचाई के आस-पास एवलांच होने के कारण फंस गए।
यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी में हिमस्खलन से 10 पर्वतारोहियों की मौत, 20 अब भी लापता, बचाव अभियान जारी
फंसे/लापता लोगों का एयरफोर्स, प्राईवेट हैलीकॉप्टर एवं आईटीबीपी, 11 जेकेएलआई, सेना, हर्षिल, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ एवं एनआईएम के अन्य प्रशिक्षको तथा सदस्यों के सहयोग से खोज बचाव कार्य किया जा रहा है।
एनआईएम के प्रधानाचार्य भी रेस्क्यू कार्य हेतु डोकरानी बामक बैस कैम्प में मौजूद है। (वार्ता)
No related posts found.