

उत्तराखंड की नवनियुक्त तीरथ सिंह रावत सरकार ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए मेहरबान सिंह बिष्ट को अपर सचिव सूचना तथा महानिदेशक सूचना से हटा दिया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
देहरादून: उत्तराखंड की नवनियुक्त तीरथ सिंह रावत सरकार ने मंगलावार को एक बड़ा फैसला लेते हुए मेहरबान सिंह बिष्ट को अपर सचिव सूचना तथा महानिदेशक सूचना के महत्वपूर्ण पद से हटा दिया है। मेहरबान सिंह बिष्ट के स्थान पर आईएएस रणवीर सिंह चौहान को महानिदेशक सूचना की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कल सोमवार को कुछ पत्रकारों ने देहरादून में तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की थी और सूचना विभाग द्वारा हाल ही में जारी एक नोटिफिकेशन को लेकर भी चर्चा की थी। इस नोटिफिकेशन को लेकर कुछ मीडिया समूह खासकर डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने कुछ आपत्तियां जताई थी। माना जा रहा है कि इसके बाद ही मेहरबान सिंह बिष्ट को हटाने का निर्णय मुख्यमंत्री ने लिया।
No related posts found.