CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: सीडीएस बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश पर संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान, जानिये कैसे हुआ हादसा

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु में कल एयर फोर्स के हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत समेत सैन्य अधिकारियों के निधन पर संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बयान दे रहे हैं। जानिये क्या बोल रहे हैं रक्षा मंत्री

संसद में रक्षा मंत्री राजनाथा सिंह
संसद में रक्षा मंत्री राजनाथा सिंह


नई दिल्ली: तमिलनाडु में कल एयर फोर्स के हेलिकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य सैन्य अधिकारियों के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में बयान दे रहे हैं। इससे पहले Mi-17V5 हादसे को लेकर लोकसभा में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके सम्मान में कुछ देर तक मौन रखा गया। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये क्या बोल रहे हैं रक्षा मंत्री 

सैन्य अधिकारियों को लोकसभा में दी गई श्रद्धांजलि

1) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज भारी मन से सदन को दुखद खबर से अवगत कराना चाहता हूं। 8 दिसंबर को दोपहर में भारतीय वायुसेना का विमान जिसमें सीडीएस बिपिन रावत मौजूद थे, वह क्रैश हो गया। जनरल बिपिन रावत को वेलिंग्टन में डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज जाना था। एयरफोर्स के एमआई 17 हेलिकॉप्टर ने सुलूर एयरबेस से 11.48 पर उड़ान भरी। इसे वेलिंग्टन में 12:15 बजे लैंड करना था। 

2) वायु सेना के AFMi17V5 हेलीकॉप्टर ने कल सुबह 11:48 बजे सुलूर एयर बेस से उड़ान भरी और दोपहर 12:15 बजे तक वेलिंगटन में उतरने की उम्मीद थी। सुलूर एयर बेस पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल का हेलीकॉप्टर से लगभग 12:08 बजे संपर्क टूट गया था। 

3) मृतकों में सीडीएस की पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत, उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिद्दर, स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और वायु सेना के हेलीकॉप्टर चालक दल सहित नौ अन्य सशस्त्र बल कर्मी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: जानिये UP के लाल ग्रुप कैप्‍टन वरुण सिंह की ताजा स्थिति, वैलिंगटन में दवा और देवरिया में दुआओं का दौर, DM-SP पहुंचे घर पर

4) एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से लगभग 12:08 बजे अपना नियंत्रण खो दिया। बाद में कुछ लोगों ने इस हेलीकॉप्टर को आग की लपटों में देखा। स्थानीय प्रशासन का एक बचाव दल पहुंच गया।

5) इसके बाद रेस्क्यू टीम सभी को क्रैशसाइट से वेलिंग्टन सैन्य अस्पताल लेकर आई। अभी तक की ताजा जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर में सवार 14 लोगों में से 13 की मौत हो गई। उस अवशेष से जितने भी लोगों को निकाला गया, उन्हें वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया।

6) हादसे में 14 में से 13 लोगों की मौत हो गई।इसमें सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनके सैन्य सलाहकार ब्रिगेडियर लिड्डर, स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और 9 अन्य सैन्य सुरक्षाबलों के जवान थे। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह लाइफ सपोर्ट पर हैं। उनका वेलिंग्टन में इलाज चल रहा है। 

7) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत अन्य 11 सैन्य अधिकारियों की मौत पर संवेदना प्रकट की। 

यह भी पढ़ें | CDS बिपिन रावत के अंतिम दर्शन के लिये उमड़ रही भारी भीड़, नम आंखों से दी जा रही श्रद्धांजलि, घर पर रखा गया पार्थिव शरीर

8) पूरे सैन्य सम्मान के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मैं, सम्मानित सदन की ओर से, मृतक व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।

9) इस हादसे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने भी दुख जताया। कहा कि हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हुए पदाधिकारियों के परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं। 










संबंधित समाचार