लद्दाख बॉर्डर पर बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह- हमारा जवान सीमा पर हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम
लद्दाख दौरे पर गये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को पूर्वी लद्दाख में कहा कि हमारा जवान सीमा पर हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: लद्दाख दौरे पर गये देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को पूर्वी लद्दाख से चीन को स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि देश गलवान के शहीदों की कुर्बानी को हमेशा रखेगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है लेकिन जरूरत पड़ने पर हर भारतीय जवान सीमा पर हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है।
लद्दाख दौरे के दूसरे दिन रक्षामंत्री ने चीन को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि भारतीय सशस्त्र बल हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ बातचीत के जरिए मुद्दों का समाधान तलाशने की कोशिश की जानी चाहिए, लेकिन साथ ही आगाह किया कि अगर कोई हमें धमकाने की कोशिश करेगा तो भारत इसे बर्दाशत नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें |
India China Firing: LAC पर 45 साल बाद फायरिंग, भारतीय सेना ने चीन की साजिश को इस तरह किया नाकाम
रक्षा मंत्री ने यहां सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा निर्मित 63 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। इस यात्रा का मकसद चीन के साथ लंबे समय से चले आ रहे सीमा विवाद के बीच क्षेत्र में भारत की सैन्य तैयारियों का जायजा लेना है।
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि पड़ोसी देशों के साथ बातचीत के जरिए मुद्दों का समाधान निकालने का प्रयास किया जाना चाहिए, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि अगर कोई धमकी देने की कोशिश करता है तो भारत इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।
यह भी पढ़ें |
आर्मी कमांडर कॉन्फ्रेंस में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- हम पाकिस्तान और चीन बॉर्डर पर हर चुनौती को तैयार
रक्षा मंत्री ने कहा कि लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद आतंकवाद की घटनाओं में कमी आई है। यहां निवेश लाने और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए केंद्र द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में राजनीतिक प्रक्रिया शुरू हो। पीएम पहले ही जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों से बात कर चुके हैं। वह जल्द ही लद्दाख के लोगों से भी बात करेंगे।