Chambal Tragedy: चंबल नदी में डूबे दो और शव बरामद, मरने वालों की संख्या हुई सात

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में चंबल नदी में डूबने से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। सोमवार को दो शव और बरामद किए गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Updated : 21 March 2023, 7:51 AM IST
google-preferred

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में चंबल नदी में डूबने से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। सोमवार को दो शव और बरामद किए गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि दो शव मिलने के साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है और सभी लापता लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है।

मुरैना के तेंतरा थाने के निरीक्षक धर्मेंद्र मालवीय ने बताया कि सोमवार को लवकुश सिंह (12), ब्रजमोहन (17) के शव मिले हैं।

राजस्थान में करौली जिले के एक मंदिर में जाने के लिए चंबल नदी पार करने के दौरान मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के 17 श्रद्धालुओं उसमें में बह गए थे।

इन लोगों ने यह सोचकर नदी को पैदल पार करने का प्रयास किया कि पानी उथला है, लेकिन वे पानी के तेज बहाव में बह गए। इनमें से 10 लोग तैरकर सुरक्षित किनारे तक पहुंच गए थे।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल के गोताखोरों ने शवों को नदी से निकाला।

पुलिस ने कहा कि जीवित बचे लोगों में से सात राजस्थान की ओर नदी तट पर पहुंचे और तीन मध्य प्रदेश की ओर पहुंचे। समूह के दो व्यक्तियों - देवकीनंदन (50) और कल्लो बाई, (45) के शव शनिवार को ही बरामद हो गए थे, जबकि तीन अन्य रुकमणी (24), अलोपा बाई (45) और रश्मी (19) के शव रविवार को मिले थे।

Published : 
  • 21 March 2023, 7:51 AM IST

Related News

No related posts found.