गले मिलते ही मिली मौत, करोल बाग में AC गिरने से छात्र की मौत, दूसरा गंभीर
राजधानी दिल्ली से दर्दनाक हादसा सामले आया हैं, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। मध्य जिला के देशबंधु गुप्ता इलाके में शनिवार शाम सड़क किनारे स्कूटी खड़ी कर बात करने के दौरान दो छात्रों के ऊपर दूसरी मंजिल पर लगा एसी का आउटडोर यूनिट अचानक गिर पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से दर्दनाक हादसे की ख़बर सामने आ रही हैं। करोल बाग (Karol bagh) के देशबंधु गुप्ता इलाके में शनिवार शाम एक हैरान करने वाली घटना घटी। सड़क किनारे स्कूटी खड़ी कर बात करने के दौरान दो छात्रों के ऊपर दूसरी मंजिल पर लगा (AC) एसी का आउटडोर यूनिट अचानक गिर पड़ा। हादसे में स्कूटी पर बैठकर बात कर रहे छात्र के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर तेज चोट लगने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक तरीके से मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसे में स्कूटी के पास खड़ा होकर बात करने वाले छात्र भी गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। दोनों छात्र आपस में दाेस्त थे। देशबंधु गुप्ता रोड थाना पुलिस ने फ्लैट मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार को घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर दिनभर प्रसारित होता रहा।
दिल्ली में दर्दनाक हादसा
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 19, 2024
➡️करोल बाग में AC बना काल
➡️AC की आउटडोर यूनिट गिरने से छात्र की मौत
➡️दूसरे की हालत गंभीर
➡️वीडियो वायरल #Delhi #Karolbagh #AC #Student #Death pic.twitter.com/4WWKIJu7wo
डीसीपी मध्य जिला हर्षवर्धन के मुताबिक हादसे में मरने वाले युवक का नाम जितेश चड्ढा (18) है। घायल 17 वर्षीय किशोर प्रांशु अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है।
एसी का आउटडोर यूनिट गिरा
यह भी पढ़ें |
Delhi Crime: 8 दिन बाद 12वीं कक्षा के छात्र की मौत, बहस के बाद दूसरे छात्र ने साथियों के साथ की थी पिटाई
शनिवार शाम करीब साढे सात बजे देशबंधु गुप्ता रोड थाना पुलिस को सूचना मिली कि सिद्धीपुरा चौकी स्थित गली-तीन के पास चार मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर बाहर की तरफ खिड़की पर लगा एसी का आउटडोर यूनिट सड़क पर खड़े दो युवकों पर गिर गया।
Delhi AC Mishap: दिल्ली के करोल बाग में काल बनकर ऊपर गिरा एसी, लड़के की चली गई जान, दूसरा गंभीर#Delhi #karolbagh #ac #incident #viralvideo pic.twitter.com/Ov6RpOu63m
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 19, 2024
फोरेंसिक टीम ने की जांच
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां डॉक्टरों ने जितेश चड्ढा को मृत घोषित कर दिया। प्रांशु की हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने फ्लैट मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच जांच की। जांच में पता चला है कि खिड़की के बाहर लगे एसी का आउटडोर यूनिट का स्टैंड टूटने की वजह से आउटडोर यूनिट नीचे गिरा।
जितेश 12वीं का छात्र था और पिता जतिन व मां के साथ डीबीजी रोड स्थित डोरीवालान में रहता था। शनिवार शाम करीब छह बजे वह अपने दोस्त प्रांशु से मिलने स्कूटी से सिद्धीपुरा गया था। वहां हादसे में उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के वसंत विहार में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बेसमेंट के गड्ढे में गिरे मजदूर, तीन की मौत
साथ खड़ा प्रांशु भी बना शिकार
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि जितेश स्कूटी पर बैठकर प्रांशु से बातचीत कर रहा था तभी आउटडोर यूनिट जितेश के सिर पर आ गिरा जिससे वह स्कूटी सहित जमीन पर गिर गया। बगल में खड़ा प्रांशु भी उसकी चपेट में आ गया। दोनों को खून से लथपथ जमीन पर गिरा देखकर मोहल्ले के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े लेकिन गंभीर चोटो के कारण जितेश की मौत हो गयी।
पुलिस ने इस मामले में फ्लैट मालिक के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता (BNS) धारा U/S 125(a)/ 106 BNS के तहत मामला दर्ज किया हैं।