हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ा, जानिए कबसे होगा लागू

डीएन ब्यूरो

हिमाचल प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को तीन प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा।

महंगाई भत्ता (फ़ाइल)
महंगाई भत्ता (फ़ाइल)


शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को तीन प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता (डीए) मिलेगा।

मुख्य सचिव ने यहां जारी एक अधिसूचना में कहा कि एक जनवरी, 2022 से महंगाई भत्ता को मौजूदा 31 प्रतिशत से बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया गया है।

यह आदेश अखिल भारतीय सेवाओं, हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा के अधिकारियों और यूजीसी संवर्ग के तहत आने वाले कर्मचारियों पर भी लागू होगा।

अधिसूचना में कहा गया कि अतिरिक्त डीए का भुगतान अप्रैल से किया जाएगा। वहीं एक जनवरी, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक के बकाया को जीपीएफ खाते में जमा किया जाएगा।










संबंधित समाचार