संदिग्ध परिस्थितियों में बांस से लटकता मिला युवक का शव, पुलिस और परिजनों में हुई जमकर नोंकझोंक, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र मंसूरगंज निवासी एक युवक का शव शुक्रवार की सुबह बहरामपुरा गांव में बांस से लटकता मिला। परिजन इसे हत्या मान रहे हैं जबकि पुलिस आत्महत्या का रूप दे रही है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मौजूद भीड़
मौजूद भीड़


पनियरा (महराजगंज): जनपद के पनियरा थाना अंतर्गत मंसूरगंज निवासी 35 वर्षीय एक युवक का शव बगल के गांव बहरामपुरा में सुबह करीब पांच बजे बांस से लटकता मिला। परिजन इसे हत्या मान रहे हैं, जबकि पुलिस आत्महत्या का रूप देने में जुटी है।

पुलिस जब लाश अपने कब्जे में लेने लगी तो परिजन उच्चाधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। इसको लेकर पुलिस और परिजनों में तीखी नोंकझोंक भी हुई। मौके पर भारी पुलिस बल बुलाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 
यह रहा पूरा मामला
पनियरा थाना क्षेत्र के मंसूरगंज निवासी मनोज चौहान (35 वर्ष) पुत्र विन्ध्याचल चौहान बेलदार का कार्य करते हैं। पत्नी व दो बच्चों के साथ जिंदगी हंसी खुशी व्यतीत हो रही थी।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार न जानें किसकी नजर परिवार के कमाऊ पूत को लग गई। सुबह गांव वालों से पता चला कि उसकी लाश बांस से लटकी है। 
दो बच्चों के सिर से छिना पिता का साया
मृतक मनोज चौहान के दो बच्चों के सिर से पिता का साया छिन गया। पत्नी व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 
इससे पूर्व हो चुकी एक और घटना 
करीब एक माह पहले ही मंसूरगंज में ऐसी ही एक घटना घटित हो चुकी है। इसी घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर 11 जनवरी को एक 22 वर्षीय बेलदार युवक का शव आम के पेड़ से लटकता मिला था। इस प्रकार को लगातार दूसरी घटना को लेकर गांव के लोगों में काफी गुस्सा है। 
बोली सीओ
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह ने कहा कि प्रथम द्रष्टया यह आत्महत्या का केस लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

इस सम्बन्ध में एसएचओ निर्भय सिंह का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।  










संबंधित समाचार