Fatehpur News: संदिग्ध हालत में फंदे पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

यूपी के फतेहपुर जिले में एक युवक का शव बबूल के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 December 2024, 5:40 PM IST

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के रहने वाले यशवंत का 26 वर्षीय पुत्र केश चन्द्र उर्फ गगन का शव बबूल के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका हुआ मिला। 

परिजनों ने जब आज सुबह शव लटका हुआ देखा, तो मौके पर कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मृतक युवक की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भाई ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक के भाई चन्द्र प्रकाश ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनका भाई हार्वेस्टर मशीन का ऑपरेटर था और बीती शनिवार की रात में करीब खेत पर लगी धान की फसल को देखने गया था। आज सुबह कुछ लोग उनके भाई को लेकर आये और चारपाई पर लिटाकर चले गए। पूछने पर बताया कि फांसी लगा ली। उनका कहना है कि उनके भाई की हत्या करने के बाद उसे फांसी पर लटकाया गया है।

मृतक के पिता यशवन्त ने बताया कि उनके बेटे का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका था। बेटे की शादी अभी नहीं हुई थी। 

थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि मृतक के पिता ने सूचना दी कि उनके बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

Published : 
  • 15 December 2024, 5:40 PM IST