महराजगंजः एक दिन के नवजात शिशु का गंडक नदी में तैरता मिला शव, पुलिस भी रही हलकान

कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के छोटी गंडक नदी में सोमवार की दोपहर एक दिन के नवजात शिशु की सूचना को लेकर घुघली थाने की पुलिस भी हलकान रही। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 February 2024, 8:07 PM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज): सोमवार की दोपहर छोटी गंडक नदी में एक दिन के नवजात शिशु की लाश ने दो थानों की पुलिस को हलकान कर दिया इसको लेकर आसपास लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार नेबुआ नौरगिया थाना एवम घुघली थाने की पुलिस में उस समय हड़कंप मच गया जब छोटी गंडक नदी में एक नवजात शिशु को पानी में तैरते लाश को देखा गया। आसपास लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया।

नवजात शिशु को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा

घुघली-नेबुआ नौरगिया थाना क्षेत्र के बैकंठी छोटी गंडक नदी में नवजात शिशु पानी में तैरते व वहा आसपास मिले खून के धब्बे को देखकर लोग तरह-तरह की बात कर रहे है। 

क्या बोले नेबुआ नौरगिया और घुघली थानाध्यक्ष

छोटी गंडक नदी में नवजात शिशु को लेकर नेबुआ नौरगिया थानाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि नवजात शिशु का लाश मिली है जिसको पीएम हेतु भेज दिया गया। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष घुघली योगेश सिंह ने बताया कि दो सीमा का मामला था मौके पर नेबुआ नौरगिया थाना का मामला निकला है।