

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के भुवनी गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक बुजुर्ग का शव मंगलवार की सुबह मिला। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
घुघली (महराजगंज): घुघली विकास खंड के ग्रामसभा भुवनी के पास रेलवे ट्रैक पर एक 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव मंगलवार की सुबह मिला है। आसपास से टहलने निकले लोगों ने शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। रेलवे पुलिस के अलावा घुघली पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शव की शिनाख्त अनवर अंसारी पुत्र स्व. हबीब निवासी ग्रामसभा मठिया के रूप में की गई है।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी।
बताया जा रहा है कि पारिवारिक कल्ह से तंग आकर बुजुर्ग ट्रेन के आगे कूद गया था।