गोरखपुर-नरकटियागंज मार्ग के रेलवे ट्रैक पर मिला एक युवक का शव, सनसनी

घुघली रेलवे स्टेशन के उत्तरी आउटर के समीप एक युवक का शव पुलिस को मिला है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 March 2024, 8:12 PM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज):  गोरखपुर नरकटियागंज मार्ग पर दूसरे दिन भी एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक की उम्र लगभग 22 वर्ष है। युवक के सिर पर चोट का बड़ा गंभीर निशान भी है। पुलिस अब तक मृतक के शव की शिनाख्त नहीं कर पाई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है। 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस सम्बंध में घुघली चौकी इंचार्ज ने बताया कि घुघली रेलवे स्टेशन के उत्तरी आउटर पर एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। जिस पर मौके पर पहुंच कर देखा गया तो वह घटना स्थल जीआरपी के अंर्तगत आता है। जीआरपी पुलिस को सूचित कर दिया गया है। आगे की कारवाई जीआरपी पुलिस करेगी।

Published : 
  • 18 March 2024, 8:12 PM IST