

परतावल के पास पोखरे में अज्ञात यूवक का शव बरामद किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल चौकी अंतर्गत नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 12 छातीराम पोखरे में सोमवार की सुबह अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार शव पोखरे में पिछले दो दिनों से पड़ा था मृतक के नाक से खून भी निकला हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और शव को शिनाख्त करने में जुटी है।