लिप्टस के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी, परिजनों में मची चीख पुकार, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मृतक ब्रहमदेव (फाइल फोटो)
मृतक ब्रहमदेव (फाइल फोटो)


पनियरा (महराजगंज): थाना क्षेत्र के चौरी टोला के पास एक दुर्गा मंदिर के पीछे लिप्टस के पेड़ से लटकता एक युवक का शव सोमवार की सुबह मिला।

टहलने गए लोगों ने शव को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। इस दुखद घटना से जहां परिजनों में रोना पीटना शुरू हो गया वहीं मृतक के घर वालों ने इसे हत्या बताया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मृतक ब्रह्मदेव गुप्ता (19 वर्ष) के पिता अभिषेक गुप्ता ने बताया कि मेरे दो पुत्रों में सबसे बड़ा बेटा ब्रह्मदेव मुंबई में काम करता था। उसकी शादी दिसंबर में होनी थी। एक सप्ताह पूर्व वह घर आया था।

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से गहन जांच करने की मांग की है।

बता दें कि मृतक के भाई अनुज, बहन गुड़िया का रो रोकर बुरा हाल है।

मौके पर पनियरा पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 










संबंधित समाचार