मोर्चरी से युवक का शव गायब, अस्पताल में तोड़फोड़, जानिये पूरा मामला

पंजाब में लुधियाना सिविल अस्पताल के शवगृह से शव गायब हो जाने पर मृतक के परिजनों ने हंगामा करते हुए अस्पताल के शीशे तोड़ दिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 January 2023, 6:08 PM IST
google-preferred

लुधियाना: पंजाब में लुधियाना सिविल अस्पताल के शवगृह से शव गायव हो जाने पर मृतक के परिजनों ने हंगामा करते हुए अस्पताल के शीशे तोड़ दिए। लुधियाना के आयुष सूद नामक युवक की एक जनवरी को मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें: घर में घुसकर 65 वर्षीय वृद्धा की हत्या, चार गिरफ्तार, पोता फरार

मृतक के विदेश में रह रहे रिश्तेदारों के आने के इंतजार ने परिजनों ने शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था, लेकिन आज जब वह शव को लेने के लिए अस्पताल पहुंच तो उन्हे पता चला कि मोर्चरी से शव गायब है।

यह भी पढ़ें: गैस से दम घुटने से दो लोगों की सोते समय मौत

इस पर परिजनों ने रोष जाहिर करते हुए अस्पताल के खिलाफ प्रदर्शन किया और अस्पताल के शीशे तोड़ दिए। हंगामा की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस वहां पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। (वार्ता)

No related posts found.